सवाददाताअंबरनाथ, अंबरनाथ में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अंबरनाथ के सुदर्शन खेड़ेकर ने ष्ठाणे श्री का किताब जीता। और कल्याण के हबीब सैयद को उपविजेता के किताब से सम्मानित किया गया। ठाणे जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की मान्यता से स्व. रमेश गोसावी स्मृति-ठाणे श्री शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता २०२० का आयोजन अंबरनाथ पश्चिम महात्मा गांधी विद्यालय के प्रांगण में किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन अंबरनाथ नगरपालिका के उपनगराध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति अब्दुलभाई शेख और नगरसेवक सुनील सोनी द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में सुदर्शन खेड़ेकर ने ठाणे श्री का किताब जीत कर पहले स्थान पर रहा। और अल्फा जिम के हबीब सैयद उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में १३१ पुरुष व ६ महिलाओं ने भाग लिया। महिला समूह से मयूरी पोटे व अंजलि पिल्ले विजेता रही। इस अवसर पर शिवसेना उपजिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, अंबरनाथ के विध यक डॉ. बालाजी किणीकर, पूर्व नगराध्यक्ष सुनील चौधरी, पूर्व उपनगराध्यक्ष जयसिंह पाटिल, उपशहर प्रमुख परशुराम पाटिल, अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धूमल, नगरसेवक हेतु कठिन किरण कुमार कांगणे, उमेश गजालपूर्व-नगरसेवक रविंद्र करंजुले, भाजपा पश्चिम अध्यक्ष राजेश कौठाले, अमरेश गौड़, विकास सोमेश्वर, राहुल सोमेश्वर, दिलीप पतंगे, शिवसैनिक सुभाष भोले, चंद्रकांत खेडगीकर के अलावा बड़ी संख्या में कई पदाधिकारी कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठाणे जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र चव्हाण, कैलाश भोईर, दिलीप माने और ठाणे जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के सभी पंच व जज अथक प्रयास किया है।
अंबरनाथ के सुदर्शन खेडेकर ने जीता ठाणे श्री किताब उपविजेता बने कल्याण के हबीब सैयद
• Tanveer Shaikh