श्रीमद्भागवत कथायज्ञ का आयोजन

डोंबिवली: ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रकाश विधालय प्रांगण में तीन मंदिर गोग्रासवाड़ी डोम्बिवली (पूर्व) में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमे भागवत सम्राट श्री शिवकुमार ओझा जी ने अपने मुखरबिन्दु से रसपान करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रकाश विधालय प्रांगण में तीन मंदिर गोग्रासवाड़ी डोम्बिवली (पूर्व) में ७ जनवरी से १४ जनवरी तक शाम ६ से रात ६ बजे तक रोजाना भागवत सम्राट श्री शिवकुमार ओझा जी के मुखरबिन्दु से भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है मुख्य यजमान गोपाल दुबे के द्वारा आरती पजन के बाद कथा की शरुआत होगी. साथ भी १५ जनवरी की शाम ५ बजे से रात ११ बजे तक महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया गया है.इस कथा को जन मानस तक पहुंचने के लिए लिये दिनेश दुबे,इंद्र प्रकाश मिश्रा.शिवकुमार मिश्रा,श्यामधर मिश्रा,बलिक राम दुबे,विश्वनाथ दुबे, धीरज पांडे, वैंकूठनाथ पांडे, धीरज पांडे सहित संस्था के कई सदस्य लगे हुए हैं साथ ही लोगो से बड़ी संख्या में इस कथा में शामिल हो अपना जीवन धन्य बनाने की अपील की|